Following a disappointing result in the ODI series, Team India will now face Australia in a three-match T20 series starting Friday. The visitors lost the first two ODIs while chasing and only won the third ODI after opting to bat first. The teams batting first registered a total of over 300 on all three occasions and the chasing sides never got past that total.<br /><br />भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार 4 दिसंबर 2020 से हो रही है। ये मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जो रविवार 6 दिसंबर को खेला जाना है। सीरीज का आखिरी मैच में भी सिडनी में ही खेला जाएगा जो मंगलवार 8 दिसंबर को आयोजित होगा। इस तरह 3 मैचों की ये टी20 सीरीज सिर्फ 5 दिनों में समाप्त हो जाएगी। दो ही जगहों पर ये मैच खेले जाएंगे। <br /><br />#INDvsAUS #1stT20I #MatchPreview